Few former cricketers, including current BCCI president Sourav Ganguly, having to relinquish multiple posts. And now, current India skipper Virat Kohli's position has been questioned by Sanjeev Gupta in a mail to Ethics Officer DK Jain.
हाल के दिनों में कई भारतीय क्रिकेटरों के साथ 'हितों के टकराव' का मुद्दा कई बार सामने आ चुका है, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण- सभी को पिछले कुछ सालों में हितों के टकराव का सामना करना पड़ा है। अब इसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का भी नाम शामिल हो गया, जी हां विराट कोहली के खिलाफ हितों के टकराव मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है,
#ViratKohli #Conflictofinterest #IndianCaptain